बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। विधायक शैलेष पांडेय ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात कर मांग की है कि स्थानीय स्कूली परीक्षायें ऑनलाइन ली जाये।
पांडेय ने मंत्री को पालकों की मांग से अवगत कराया और कहा कि कोरोना का संक्रमण घटा जरूर है लेकिन यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कई ऐसे अभिभावक हैं जो संक्रमित है और वे घर के सुरक्षित माहौल को छोड़कर बच्चों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहते। पालक कह रहे हैं कि पढ़ाई ऑनलाइन मोड पर हुई है इसलिये ऑफलाइन परीक्षा देने के लिये बच्चे मानसिक रूप से तैयार नहीं है।
पांडेय से चर्चा के बाद मंत्री डॉ. साय ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला व लोक शिक्षण संचालक से फोन पर बात कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिये कहा।
मालूम हो कि पिछले दिनों सेंट फ्रॉंसिस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों ने विधायक से मुलाकात कर ऑनलाइन परीक्षा की मांग रखी थी। इसके बाद बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने ऑनलाइन परीक्षा का पत्र स्कूलों को जारी किया था। इस पत्र पर लोक शिक्षण संचालनालय ने रोक लगा दी थी।


