बिलासपुर

मांगने-खाने वाली नागपुर की महिलाओं ने बर्तन दुकान से पार किये 7.50 लाख, पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में गिरफ्तार
20-Feb-2022 12:33 PM
मांगने-खाने वाली नागपुर की महिलाओं ने बर्तन दुकान से पार किये 7.50 लाख, पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 फरवरी। महाराष्ट्र के नागपुर से पहुंची तीन महिलाओं और एक नाबालिग ने एक बर्तन दुकान से पलक झपकते 7.50 लाख रुपये पार कर दिये। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर एक घंटे से भी कम समय में आरोपी तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। एक नाबालिग लड़की को भी हिरासत में लिया गया।

सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि लोधीपारा सरकंडा में जयराम अग्रवाल की मेटल दुकान है। सुबह 10.30 बजे पुलिस को उसने सूचना दी कि उसके दुकान में तीन महिलायें एक नाबालिग के साथ भीख मांगने पहुंची थीं। उनके जाने के बाद देखा तो बैग में रखे 7.50 लाख रुपये गायब हैं। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि वे एक ऑटो रिक्शा में बैठकर स्टेशन पहुंची हैं। ऑटो चालक से उनके हुलिये की पुष्टि होते ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन और आसपास के स्टेशनों में पुलिस उनकी तलाश करने लगी। बिलासपुर से कटनी की ओर जाने वाले रास्ते के घुटकू में स्टेशन पर तीनों महिलायें और नाबालिग लड़की मिल गई। उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। उनसे पूरी रकम 7.50 लाख बरामद कर ली गई। आरोपी महिलायें रंजना पवार (35 वर्ष), कविता राठौर (45 वर्ष) और सोनी राठौर (28 वर्ष) सीताबर्डी नागपुर के रहने वाले हैं। तीनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। व्यापारी संघ ने सरकंडा थाना सीएसपी, थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ की तत्परता पर आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट