बिलासपुर

चावल भरे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के भाई की मौत
18-Feb-2022 7:23 PM
चावल भरे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के भाई की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 फरवरी।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चावल से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक को नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अरुणा गणेश जायसवाल का छोटा भाई प्रभाकर जायसवाल बताया गया है।

घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी सहित फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना गौरेला से पेंड्रा जाने वाले मुख्य मार्ग पर आज दोपहर हुई।


अन्य पोस्ट