बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 फरवरी। एसईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को प्रतिष्ठित आईआईटी-आईएसएम, धनबाद से पीएचडी की डिग्री अवार्ड हुई है। उन्हें यह उपाधि प्रबंधन संकाय के अंतर्गत ‘इम्पेक्ट एसेसमेन्ट ऑफ कॉरपोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी इनिसिएटिव्स- ए केस स्टडी ऑफ कोल माईनिंग इन्डस्ट्री इन इण्डिया’ विषय पर शोध कार्य पूरा करने पर दी गई है। इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक) के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। कोल इंडस्ट्री में सीएसआर के कार्यों के निष्पादन एवं उनके प्रभाव के आंकलन पर आधारित मिश्रा का यह शोध कार्य अत्यंत समीचीन माना जा रहा है।
मिश्रा कैरियर के आरंभ से ही अध्यवसायी रहे हैं। मूलतः माईनिंग इंजीनियर मिश्रा ने वर्ष 1987 में इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद से बी.टेक. (खनन) की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साईन्सेस से बिजनेस लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल की। आप लगभग साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय तक कोलइण्डिया की अनुषंगी कम्पनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक रहे हैं। वे इस समय एसईसीएल के सीएमडी पद पर पदस्थ हैं। वे एसईसीएल के पहले व एकमात्र सीएमडी हैं जिन्होंने इसी कम्पनी से कैरियर की शुरूआत कर इस शीर्ष पद को प्राप्त किया।
मिश्रा ने वर्ष 2014 में आईआईएम कोलकाता, सेंट गैलेन विश्वविद्यालय स्विट्जरलैंड और एसेक बिजनेस स्कूल पेरिस फ्रांस में आयोजित उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम में भाग लिया। वे विश्व खनन कांग्रेस 2011 में इस्तांबुल (तुर्की) में भाग लेने के लिए सीआईएल प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। उन्होंने प्रशासनिक स्टॉफ कॉलेज, हैदराबाद में प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम और एलबीएसएनएए मसूरी में आईआईसीएम द्वारा नामित उन्नत प्रबंधन कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नेतृत्व, निर्णय लेने, परियोजना प्रबंधन और अन्य प्रबंधकीय और तकनीकी विषयों पर आयोजित कार्यशालाओं में भाग लिया है।
मिश्रा राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएम), भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान (आईआईएमएम), भारतीय खान प्रबंधक संघों (आईएमएमए), भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), इण्डियन माईनिंग एण्ड इंजीनियरिंग फोरम (आईएमईएफ) और फेलो आफ इन्सटिट्यूट आफ इंजीनियर्स (एफआईई) के सक्रिय सदस्य भी हैं। आप वर्ष 2010 से 2014 तक आईएसएम छात्र संघ के महासचिव और वर्ष 2011 से 2015 तक एमजीएमआई धनबाद शाखा के महासचिव रहे।
मिश्रा के पीएचडी उपाधि करने पर अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, यूनियन, श्रमसंघ व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।


