बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 फरवरी। शिक्षा संयुक्त संचालक ने आज एक आदेश जारी कर सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक से स्थानीय परीक्षा ऑनलाइन लेने के लिए कहा है, जबकि राज्य शासन ने सभी परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में लेने का निर्देश जारी कर रखा है।
दरअसल विधायक शैलेश पांडे के पास सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल के अभिभावक पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि स्कूल को कोविड-19 का प्रकोप कमजोर होने के बाद केवल 4 दिन के लिए खोला गया है। अब ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हुई है इसलिए परीक्षा भी ऑनलाइन ली जाए। अभिभावकों की मांग पर विधायक ने कल संयुक्त संचालक आरएन हीराधर से फोन पर चर्चा की और उन्हें सेंट फ्रांसिस स्कूल के अभिभावकों की मांग से अवगत कराया। उन्होंने इस संबंध में संयुक्त संचालक को पत्र भी लिखा।
इसके बाद आज संयुक्त संचालक ने एक आदेश जारी कर दिया जिसमें सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रबंधक से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाए। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से निर्देश दिया गया है।
विधायक शैलेश पांडे की ओर से भी बताया गया है कि स्थानीय परीक्षाओं को ऑनलाइन में लिया जा रहा है। उनके प्रयासों से यह व्यवस्था पूरे प्रदेश भर में की जा रही है।
दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में यही आदेश जारी किया गया था कि सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। स्थानीय परीक्षा या किसी अन्य परीक्षा को ऑनलाइन लेने के बारे में अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।


