बिलासपुर
भाजपा मंडल बैठक में ही ढाई लाख संग्रहित, अभियान में जुटने का संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तखतपुर, 13 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आजीवन सहयोग निधि संग्रह को लेकर तखतपुर विस प्रभारी हर्षिता पाण्डेय के आह्वान पर आयोजित बैठक ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का नव संचार कर दिया। इस बैठक में ही ढाई लाख रुपये संग्रहित कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी विस्तार के लिए इस अभियान में जुट जाने का संकल्प लिया।
तखतपुर विधानसभा प्रभारी व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से प्रारम्भ आजीवन समर्पण निधि का अभियान 28 फरवरी तक चलेगा।
भाजपा कार्यालय तखतपुर में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन ने आजीवन सहयोग निधि में विस्तार करते हुए विधानसभा प्रभारी से लेकर मंडल तक के प्रभारी बनाए हंै। तखतपुर मंडल में समर्पण निधि के लिए जीवन लाल पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर बंसी पांडे प्रदीप कौशिक को प्रभारी बनाया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में धन संग्रह योजना का शुभारंभ प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भाजपा के वरिष्ठों द्वारा किया गया है। इस योजना के माध्यम से हम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी संगठन के प्रति शुभचिंतकों से धन संग्रह स्वेच्छा से प्राप्त कर सकते हंै।
इस मौके पर हर्षिता पाण्डेय के आव्हान पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग राशि देने की घोषणा की, जिससे कुल 2 लाख पचास हज़ार रूपये की राशि एकत्र हुई। पार्टी संगठन द्वारा इस हेतु कूपन जारी किए गए है, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा आजीवन सहयोग निधि स्वेच्छा से दे सकते हंै। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, के छाया चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक का संचालन महामंत्री प्रदीप कौशिक ने किया व आभार बंसी पांडे ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जीवन लाल पाण्डेय, त्रेतानाथ पाण्डेय, अनिल सिंह ठाकुर, संतोष कश्यप, बंसी पांडे, प्रदीप कौशिक, विवेक पाण्डेय, काशी देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, अजय यादव, अश्वनी श्रीवास, नवीन पाली, तिलक देवांगन, विश्वनाथ यादव, सरजू यादव, दिलीप तोलानी, प्रकाश पाटले, संजय लव पांडे, राजेश सोनी, दिलीप तोलानी, संतोष लोकचंदानी, माधव देवांगन, शिव देवांगन, नरेंद्र रात्रे, बसंत सोनी, ओमकार सोनी, डाकेश कश्यप, विवेक पाण्डेय, नोहर सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय ठाकुर, सागर कैवर्त, उमा कश्यप, , मालती यादव, प्रतिभा देंवागन, पुष्पा रात्रे, मंजू ठाकुर, कोमल श्रीवास, मुनीम जायसवाल, बिहारी साहू, बलदाऊ दिवाकर, राजेन्द्र मेरसा उपस्थित थे।


