बिलासपुर
नकली इंजन ऑयल जब्त कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया जीपीएम पुलिस ने
09-Feb-2022 2:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 फरवरी। पेंड्रा में केलोस्ट्राल कंपनी के नकली आयल जब्त कर पुलिस ने दो दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
केलोस्ट्राल कंपनी के अधिकारी दिलीप कुमार की सूचना पर पुलिस ने दुबटिया चौक स्थित कैवर्त ऑटो पार्ट्स और नया बस स्टैंड पेंड्रा के खान बाइक सर्विस सेंटर में छापा मारा। केवर्त ऑटो पार्ट्स दुकान से डुप्लीकेट इंजन ऑयल के 15 डिब्बे और 74 खाली डिब्बे जब्त किये गये। खान बाइक सेंटर से भी 15 नग डुप्लीकेट ऑयल जब्त किया गया। पुलिस ने दुकानों के संचालक जगदीश केंवट (25 वर्ष) और मोहसिन खान (28 वर्ष) को धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


