बिलासपुर

अचानकमार के साटापानी में तलाब खुदाई, जंगली जानवरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
05-Feb-2022 5:43 PM
अचानकमार के साटापानी में तलाब खुदाई, जंगली जानवरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 5 फरवरी।
अचानकमार  के साटापानी  कक्ष क्रमांक 189 बीजाधोढ़ी बीट के  जंगल में तालाब खुदाई का कार्य पिछले एक सप्ताह से हो रहा  है, वहीं  आने समय  भीषण गर्मी को देखते हुए जंगली जानवरों और पशु पक्षियों को पानी के लिये इधर उधर भटकना ना पड़े इसी सब को मद्देनजर को देखते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन विभाग द्वारा अभी से ही घने जंगलों में आवश्यकता अनुसार  तलाबों की खुदाई किया जा रहा , ज्यादातर देखने मिलते हैं अचानकमार टाइगर रिजर्व में भीषण गर्मी और पीने के पानी को देखते मेन रोड जानवरों आ जाते वहीं अचानकमार कोर जोन के सुरक्षा का विशेष ध्यान देकर यहां उच्च अधिकारी के द्वारा समय रहते तलाबों की खुदाई पूरा करने में पूरा वन अमला जोर लगा रहे, कई बार यह देखने मिलता हैं की जानवरों पानी की तलाश करते हुए आबादी घने गांव में पहुंच जाते हैं, इन्ही समय को देखते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व में आवश्यकता अनुसार ही तलाबों की खुदाई की जा रहा हैं।
 समसुद्दीन फारुकी रेंजर ने बताया की अचानकमार के साटापानी कक्ष क्रमांक 189 बीजाधोढ़ी बीट के जंगल में तालाब खुदाई का कार्य पिछले एक सप्ताह से हो रहा  है, आने वाले समय में जंगली जानवरों को गर्मी के समय में पीने के पानी के लिये भटकना पड़े इन्ही सब को ध्यान रखते साटापानी जंगलों में तलाब खुदाई किया जा रहा निश्चित ही यह लाभ कोर के जानवरों को मिलेगा।
 


अन्य पोस्ट