बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 फरवरी। एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेम शंकर मिश्रा ने आज पदभार बिलासपुर मुख्यालय में संभाल लिया।
मिश्रा का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने विभागाध्यक्ष और क्षेत्रीय महाप्रबंधक ओं की बैठक ली। मिश्रा ने श्रम संघ यूनियन एसोसिएशन सी एम ओ ए आई के प्रतिनिधियों संचालन समिति सुरक्षा समिति और कल्याण मंडल के सदस्यों से भेंट की। कल शाम को वे एसईसीएल में संचालित मेगा प्रोजेक्ट्स थे निरीक्षण के लिए रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने वर्ष 1987 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद से खनन पर बी टेक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशयल साइंस एस्से बिजनेस लावे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा हासिल की है। इस समय में खनन उद्योग के परिप्रेक्ष्य में आईआईटी धनबाद से पीएचडी कर रहे हैं।


