बिलासपुर
अंडरब्रिज बनाने की मांग पर सेंदरी में चक्काजाम, दोनों ओर वाहनों की कतार लगी
25-Jan-2022 6:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 जनवरी। कोरबा की ओर बनाये जा रहे नेशनल हाईवे पर अंडरब्रिज बनाने की मांग पर सेंदरी में आज बड़ी संख्या में ग्राम सेंदरी के पास एकत्रित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन ठप पड़ गया है।
ज्ञात हो कि बिलासपुर से पथरापाली के लिये इस समय नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। बिलासपुर से रतनपुर के बीच पडऩे वाले अनेक गांवों को सडक़ पार कर दूसरी तरफ जाने के लिये अंडरब्रिज का प्रावधान इस निर्माण में नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंडरब्रिज बनाने की मांग पर आज उन्होंने चक्काजाम कर दिया। आंदोलन के कारण दोनों ओर भारी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। पुलिस व प्रशासन के प्रतिनिधि ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के लिये वहां पहुंचे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


