बिलासपुर

बिलासपुर विधायक ने किया ‘मेरी बगिया के फूल’ का विमोचन
16-Jan-2022 5:51 PM
बिलासपुर विधायक ने किया ‘मेरी बगिया के फूल’ का विमोचन

बिलासपुर, 16 जनवरी। राही शर्मा ने ‘मेरी बगिया के फूल’ किताब लिखी हैं। इसमें 100 कविताओं का संग्रह है। इसका विमोचऩ बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे के हाथों हुआ।
राही शर्मा का कहना है कि किताब में मैंने हर रिश्ते को श्रेय दिया है। माता-पिता से लेकर देश, धरती, मां-बहनों के लिए, बेटियों के लिए, कोरोनावायरस पर ऐसे बहुत सारी कविताओं का संग्रह है। विधायक शैलेश पांडे जी ने मेरी किताब की सराहना करते हुए मुझे अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।
 


अन्य पोस्ट