बिलासपुर

बिलासपुर : कांग्रेस उम्मीदवार शेख असलम की भारी वोटों से जीत
23-Dec-2021 2:05 PM
बिलासपुर : कांग्रेस उम्मीदवार शेख असलम की भारी वोटों से जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 दिसंबर।
बिलासपुर नगर निगम के एक वार्ड के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शैख असलम ने भारी अंतर से भाजपा के राजेश रजक को परास्त किया।

कांग्रेस प्रत्याशी शैख असलम को 2834 वोट, भाजपा उम्मीदवार राजेश रजक को 748 तथा निर्दलीय इरशाद खान को 36 वोट मिले। नोटा में 34 वोट पड़े।
इस तरह कांग्रेस को 1967 वोट से जीत हासिल हुई।


अन्य पोस्ट