बिलासपुर
विधायक शैलेष पांडेय के सवाल पर विधानसभा में मुख्यमंत्री का उत्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 दिसंबर। विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा में प्रश्न किया कि राज्य सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट के 3सी से 4सी उन्नयन के लिए क्या कार्रवाई कर रही है। जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि बिलासपुर के बिलासा दाई केंवटिन एयरपोर्ट के 3सी वीएफआर से 3 सी आईएफआर और 4सी आईएफआर तक के उन्नयन हेतु तकनीकी सुझाव लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 15 लाख रुपए शुल्क के रूप में निरीक्षण के लिए दिया गया था, जिसके बाद भारत सरकार का विमानन विभाग का एक दल बिलासपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आएगा और निरीक्षण के उपरांत जो रिपोर्ट पेश की जाएगी उसके आधार पर राज्य सरकार हवाई अड्डे के उन्नयन हेतु आगे की कार्रवाई करेगा।
इससे पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार बिलासपुर हवाई अड्डे को 2 सी श्रेणी से 3 सी श्रेणी का हवाई अड्डा बिलासपुर की जनता को समर्पित कर चुकी है, जिससे कि वहां पर 80 सीट का हवाई जहाज देश के विभिन्न शहरों से बिलासपुर में सेवाएं दे रहा है । बिलासपुर की जनता की और हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा मांग लगातार 3सी से 4सी श्रेणी का हवाई अड्डा बनाने के लिये की जा रही थी । जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से लगातार बिलासपुर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है, जिसमें हवाई सेवा का प्रारंभ होना एक बड़ा मुद्दा बिलासपुर के विकास से जुड़ा हुआ था जो कि 15 वर्षों की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कभी पूरा होने नहीं दिया। इसको की भूपेश बघेल की सरकार ने तत्काल पूरा किया। वर्तमान में बिलासपुर से जबलपुर, वाराणसी और दिल्ली तक की हवाई सेवा उपलब्ध है।
3सी आईएफआर और 4सी आईएफआर श्रेणी का हवाई अड्डा बनने से बिलासपुर रायपुर के बराबर आ जाएगा और नाइट लैंडिंग जैसी सुविधा भी प्रारंभ हो जाएगी। इससे बिलासपुर शिक्षा, स्वास्थ्य, वाणिज्य, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में देश के अग्रणी शहरों जैसी बढ़त बना लेगा और देश के कई शहरों से सीधा जुड़ जाएगा।
विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि राज्य सरकार बिलासपुर की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर रही है और उसके लिए संकल्पित है। बिलासपुर एयरपोर्ट में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा जो जमीन दी जाएगी उससे एयरपोर्ट का रनवे लंबा किया जाएगा और टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा। राज्य सरकार भारत सरकार से और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लगातार संपर्क में है। विधायक ने यह भी बताया कि कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करके शीघ्र ही नया फंड बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए मांगेंगे जिससे आगे के कार्य शीघ्र किए जा सके।
विधायक पांडे ने बताया कि पिछले सप्ताह भारत सरकार के विमानन मंत्रालय की टीम बिलासपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आई थी। 2 दिनों के निरीक्षण में समिति अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को देगी, जिसके आधार पर भारत सरकार राज्य सरकार को हवाई अड्डे के उन्नयन हेतु आगे की दिशा निर्देश प्रदान करेगी । बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे निरीक्षण दल से मिलने के लिए बिलासपुर हवाई अड्डा गये थे। उन्होंने भी समिति के सदस्यों से मिलकर जल्द से जल्द यह कार्रवाई पूरी करने की मांग रखी और बिलासपुर की जनता की मंशा से समिति के सदस्यों को अवगत कराया था।


