बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 11 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति की मांग को शासन द्वारा 90 दिन पर पूरा नहीं किया गया। इसी वादाखिलाफी से आक्रोश होकर छत्तीसगढ़ के समस्त 146 विकासखंड पर 11-12 दिसंबर को धरना आयोजित है। इसी तारतम्य में कोटा विकासखंड के सैकड़ों शिक्षक अपनी मांग मंच के माध्यम से शासन तक पहुंचा रही है।
कोटा विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार कोरी का कहना है की दो दिवस के पश्चात 13 दिसंबर को 109000 सहायक शिक्षकों की संख्या में रायपुर विधानसभा घेराव करने पहुंच रहे हैं। ततपश्चात यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो 14 दिसंबर से पूरे प्रदेश के सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाएंगे। आज के कार्यक्रम में सभी सहायक शिक्षक ने बारी-बारी से अपनी पीड़ा रखी सहायक शिक्षकों के साथ-साथ कोटा विकासखंड के अन्य शिक्षक संगठन ने भी कर्मचारी संगठन ने भी अपना समर्थन मंच में आकर प्रदान किए तृतीय वर्ग साक्षी कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष आनंद तिवारी का कहना है कि सहायक शिक्षक के प्रमुख मान वेतन विसंगति को शासन द्वारा शीघ्र ही सुन ली जाए एवं मान ली जाए।


