बिलासपुर

वर्दी उतारकर हंगामा करने वाले ट्रैफिक सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड, जांच बिठाई
11-Dec-2021 12:12 PM
वर्दी उतारकर हंगामा करने वाले ट्रैफिक सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड, जांच बिठाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 दिसंबर।
गुरुवार की रात पुराना बस स्टैंड में वर्दी उतारकर हंगामा और बुजुर्ग से मारपीट करने वाले आरक्षक रजनीश लहरे को पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले ही दिन निलंबित कर दिया।

कल शाम जारी आदेश में कहा गया है कि यातायात पुलिस के इस आरक्षक ने पुराना बस स्टैंड में बैठे बुजुर्ग से मारपीट की और अपनी वर्दी उतारी तथा फाड़ दी। इस उसने अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरती और पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया।

ज्ञात हो कि इस घटना के दौरान लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी, पर शराब के नशे में धुत आरक्षक उनसे भी हुज्जतबाजी करने लगा था।

आरक्षक को लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। घटना की 10 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश यातायात के डीएसपी को दिया गया है।
पहले दिन कार्यभार संभालने के बाद शाम को पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक थाने से निकलकर शहर के मुख्य चौक चौराहों का करीब 3 किलोमीटर श्रीकांत वर्मा तिराहे तक अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। उन्होंने यातायात सुधार व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया।  


अन्य पोस्ट