बिलासपुर

होटल के कर्मचारियों से मारपीट, बारातियों के खिलाफ लूट तोडफ़ोड़ का जुर्म दर्ज
09-Dec-2021 5:36 PM
होटल के कर्मचारियों से मारपीट, बारातियों के खिलाफ लूट तोडफ़ोड़ का जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 दिसंबर
बीते मंगलवार को टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल ग्रैंड अंबा में कर्मचारियों और बारातियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कार के मालिक, ड्राइवर और अन्य के खिलाफ लूट, तोडफ़ोड़ और मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

सिविल लाइन टी आई शनिप रात्रे के अनुसार ग्रैंड अंबा होटल में एक बरात दिन में ठहरी हुई थी। उनमें से एक ने पार्किंग गेट के सामने एक कार सीजी 13 यू एफ 2949 खड़ी कर दी। तब गार्ड ने गाड़ी सही जगह पार्क करने के लिए चाबी मांगी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने गार्ड और दूसरे कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बरात में शामिल और लोग भी पहुंच गए और होटल में के रिसेप्शन में उन्होंने तोडफ़ोड़ भी की। होटल प्रबंधक ने आरोप लगाया कि उसके मैनेजर के कपड़े फाड़ दिए गए और सोने की एक चेन लूट ली गई।

फुटेज के अनुसार होटल प्रबंधन से मारपीट करने वालों में एक काले रंग की साड़ी पहनी हुई महिला भी शामिल थी। होटल मैनेजर की शिकायत पर कल पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक को थाना लाकर बिठा लिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने पहुंचकर होटल प्रबंधन के कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने व युवक को छोडऩे की मांग की। समाज के लोगों ने विधायक शैलेश पांडे को भी बुला लिया। उन्होंने पुलिस से मांग की कि बारातियों की शिकायत को भी सुना जाए और एकतरफा कार्रवाई न की जाए। इसके बाद देर रात तक हंगामा चलता रहा।

कल बिलासपुर होटल एसोसिएशन ने एक बैठक लेकर होटल के कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी।
टीआई का कहना है कि बारातियों द्वारा की गई शिकायत पर जांच जारी है और उसके बाद दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
 


अन्य पोस्ट