बिलासपुर

डायरिया का प्रकोप फैला, 3 दिन में चार की मौत, 40 का चल रहा इलाज
06-Dec-2021 6:35 PM
डायरिया का प्रकोप फैला, 3 दिन में चार की मौत, 40 का चल रहा इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 6 दिसंबर।
सोमवार की सुबह नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन के वार्ड तालापारा में एक 60 वर्षीय वृद्ध की डायरिया से मौत हो गई। इसके साथ ही 3 दिन के भीतर इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है।

पश्चिम बंगाल से आकर तारबाहर में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले एक व्यक्ति की भी मौत बीती रात हो गई थी। वह यहां अकेले रहता था। इसके पहले शुक्रवार को दो महिलाओं की सिम्स चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

बीते चार-पांच दिनों के भीतर 40 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश लोगों का घरों में इलाज चल रहा है। तारबाहर और तालापारा इलाके से बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के शिकार लोग सामने आए हैं। नगर निगम के आयुक्त ने आज सुबह इन इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पानी का सैंपल लेने और टूटी हुई पाइपों का मरम्मत करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन क्षेत्रों में दौरा कर रही है और घरों में दवाइयां वितरित की जा रही हैं।

सभापति शेख नजीरुद्दीन का कहना है अमृत मिशन के लिए खोजी जा रही पाइप लाइन के चलते हैं पीने का पानी के पाइप फूट रहे हैं जिसके चलते गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है, इसके कारण समस्या बढ़ी।


अन्य पोस्ट