बिलासपुर

मायुमं ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, युवाओं ने किया रक्तदान
13-Sep-2021 10:39 PM
 मायुमं ने रक्तदान शिविर का किया  आयोजन, युवाओं ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड( कोटा), 13 सितंबर। मारवाड़ी युवा मंच शाखा कोटा ने  रक्तदान शिविर का आयोजन   मेनरोड अग्रसेन भवन रविवार 12 सितंबर  को आयोजित किया गया,जिसमें समाज के  युवाओं के साथ ही  नगर के  सर्व समाज ने  रक्त दान में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

 50 यूनिट ब्लड डोनेट कर शिविर को सफल बनाने में बिलासपुर एकता ब्लड बैंक के डॉक्टर एस के गिडवानी एवं उनकी टीम ने भरपूर सहयोग दिया।

मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का यह पहला कार्यक्रम समाज हित के लिए आयोजित किया जा रहा है। ताकि कोटा नगर आसपास दीन दुखियों रक्त की आवश्यकता  हो तो  ब्लड की जरूरत पड़े, तो तत्काल  मारवाड़ी युवा सदस्यों से मिलकर  संपर्क कर सकते हैं। सदस्यों के द्वारा उनको ब्लड उपलब्ध कराएंगे।

एक व्यक्ति द्वारा किया हुआ रक्तदान जरूरत मद  किसी की जान बचाई जा सकती है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल सचिव आकाश अग्रवाल व उपाध्यक्ष सत्यम अग्रवाल व उमेश, शुभम, निलेश, सौरभ, निखिल, अखिल, रितेश, अमन, चंद्रकांत, श्रेयश, पियूष, अमित, अंकित, सूर्यकांत ने कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए अपील की एवं कार्यक्रम को संचालित किया।


अन्य पोस्ट