बीजापुर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 2 जनवरी। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग सह बीजापुर स्पोर्ट अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शीतकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को बीजापुर के लोहाडोंगरी में समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें गंगालूर की टीम प्रथम और चीकटराज बीजापुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में खेलों को लेकर अब शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा आ रहे हंै, ये एक अच्छी बात है। आगे कहा कि आने वाले दिनों में बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्र में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक विक्रम शाह मंडावी के अलावा जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, विधायक प्रतिनिधि भैरमगढ़ सुखदेव नाग, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, गंगालूर सरपंच राजू कलमू सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।