बीजापुर
चार विद्यार्थियों का ‘इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जनवरी। नीति आयोग (भारत सरकार) एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बीजापुर जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित ‘अबेकस एजुकेशन’ कार्यक्रम अब वैश्विक स्तर पर अपनी सफलता की कहानी लिख रहा है। ‘इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड में बीजापुर के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 8 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विद्यार्थियों को 150 प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र 10 मिनट का समय दिया गया था। जिले के 64 विद्यार्थियों ने अबेकस जूनियर लेवल एवं लेवल-1 में अपनी भागीदारी दर्ज की, जिनमें से 18 विद्यार्थियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर सटीकता से प्रश्नों को हल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विशेष उपलब्धि के रूप में भावेश फरसा, आदित्य सकनी, आशा मुमीर एवं राहुल पोयाम ने जूनियर लेवल और लेवल-1 में दुनिया भर के ‘टॉप 100 ’ विद्यार्थियों में जगह बनाकर ‘चैंपियन’ का खिताब अपने नाम किया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए उनका नाम ‘इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड ’ में दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह नवाचार और अबेकस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के गणितीय कौशल को निखारने का प्रयास अब धरातल पर रंग ला रहा है। इस ऐतिहासिक सफलता पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं संचालक एम.एम. अबेकस अकादमी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।


