बीजापुर

बीजापुर, 1 सितम्बर। आगामी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन बीजापुर द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर एनपी गवेल को सौंपा गया। जिसमें इस दिन जिले में शराबबंदी की मांग की गई है।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह दिन इस्लाम धर्म के आखिरी पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जो पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए एक अत्यंत आदर और श्रद्धा होता है। इस मौके पर शांति, भाईचारे और करुणा का संदेश दिया जाता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस पवित्र दिन जिले में शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने से धार्मिक गरिमा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे किसी भी तरह की संभावित अप्रिय घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।
रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन ने जनहित और सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शराब दुकानों को बंद रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पर रोक लगाने हेतु प्रशासन से उचित आदेश जारी करने की अपील की है। इस अवसर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सरफराज अंसारी, मुख्य सलाहकार हाफिज़ अली, इमरान बेग, मोईन खान, अशरफ अली, फ़ैज़ल हाशमी व सैय्यद फिरोज मौजूद रहे।