बीजापुर

बाढ़ पीडि़तों को हरसंभव मदद का भरोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 अगस्त। बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बीजापुर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सारांश मित्तर ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वे भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम सुरोखी पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर स्थापित किया गया है।
राहत शिविर में डॉ. मित्तर ने प्रभावित 18 परिवारों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और उन्हें शासन की ओर से हर संभव सहायता समय सीमा में प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिविर में उपलब्ध भोजन, पानी, कपड़े, स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रभारी सचिव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में रह रहे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और बाढ़ से हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई का भरोसा दिलाया। डॉ मित्तर ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांगों जैसे सोलर ड्यूल पंप की सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर तैनात मेडिकल टीम से स्वास्थ्य जांच की स्थिति की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि ग्राम सुरोखी में बाढ़ से सभी 18 परिवारों के घर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नुकसान का सर्वे पूरा कर लिया गया है और शीघ्र ही आरबीसी 6-4 के अंतर्गत मुआवजा राशि स्वीकृत की जाएगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंच, उपसरपंच ने प्रभारी सचिव को गांव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की। डॉ मित्तर ने ग्रामीणों से आपसी सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।