बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 जुलाई। जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल के जंगल मे नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से तीन निर्दोष ग्रामीण घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार की शाम की है, जब ग्रामीण जंगल में मशरूम जैसे ‘फुटु’ कहा जाता है को इकट्ठा करने के लिए गए थे।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण जब धनगोल के जंगलों में मशरूम फुटू ढूंढने गए, तभी वहां पहले से नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर उनके कदम पड़ने से जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ग्रामीणों की पहचान कविता कुड़ियम पिता नागैया, उम्र 16 वर्ष, कोरसे संतोष पिता लच्छा, उम्र 26 वर्ष व चिड़ेम कन्हैया पिता किस्टैया उम्र 24 वर्ष शामिल है।
तीनों घायल ग्राम धनगोल थाना मद्देड़, जिला बीजापुर के निवासी बताये गये है। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के चलते घायलों को पैरों एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल रात्रि में ही जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।इधर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि अथवा विस्फोटक जैसे उपकरणों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा कैंप को दें।