बीजापुर

बीजापुर में मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में अनूठी पहल, 443 मरीजों को मिला परामर्श
13-Jul-2025 9:02 PM
बीजापुर में मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में अनूठी पहल, 443 मरीजों को मिला परामर्श

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 13 जुलाई। बीजापुर जिले में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए अब तक 443 मरीजों को परामर्श, उपचार और निरंतर सहयोग के माध्यम से नई दिशा दी गई है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के संयुक्त प्रयासों से संचालित इस मानसिक स्वास्थ्य अभियान ने न केवल रोगियों की जि़ंदगी को बेहतर बनाया, बल्कि पूरे जिले में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी फैलाई है।

कलेक्टर, सीईओ व  सीएमएचओ डॉ. बी.आर. पुजारी के मार्गदर्शन में तथा डॉ. रत्ना ठाकुर सिविल सर्जन,  वरुण साहू जिला कार्यक्रम प्रबंधक और डॉ. पी. विजय जिला नोडल अधिकारी के नेतृत्व में इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत गंभीर अवसाद, चिंता, तनाव और अन्य मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को विशेष परामर्श, दवाइयाँ और मनोवैज्ञानिक सहायता नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही, जागरूकता कार्यक्रमों, स्वास्थ्य शिविरों और व्यक्तिगत परामर्श सत्रों के माध्यम से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित की गई है।

पीएचसी और सीएचसी केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका

प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से गाँवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, प्रशिक्षित कर्मियों ने प्रारंभिक मानसिक स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान किया, गंभीर मामलों के लिए रेफरल और फॉलो-अप की प्रभावी प्रणाली स्थापित की गई, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया, मानसिक रूप से विकलांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए विशेष परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए, जिससे उनके विकास में मदद मिली।

सीएमएचओ डॉ. पुजारी ने कहा कि  मानसिक स्वास्थ्य एक संवेदनशील और आवश्यक मुद्दा है। इस अभियान के माध्यम से हमने यह सिद्ध किया है कि उचित मार्गदर्शन और सेवाओं से मानसिक रूप से पीडि़त व्यक्ति भी सामान्य और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।

इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब सामूहिक प्रयास और करुणा के साथ किसी स्वास्थ्य अभियान को अंजाम दिया जाए, तो उसका असर न सिर्फ मरीजों बल्कि पूरे समाज पर सकारात्मक होता है। मानसिक स्वास्थ्य अब बीजापुर की प्राथमिकता बन चुका है और आने वाले समय में यह अभियान और भी विस्तृत रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

मानसिक तनाव, अवसाद या आत्महत्या जैसी स्थितियों में तत्काल सहायता के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 14416 (एनआईएमएचएएनएस) पर संपर्क किया जा सकता है। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क और गोपनीय है।


अन्य पोस्ट