बेमेतरा

छाबड़ा ने सरदा-लेजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र
16-Jan-2026 10:58 PM
छाबड़ा ने सरदा-लेजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी।
 पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने सरदा-लेजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा।

पत्र में लिखा है कि जिले के बेरला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरदा एवं लेजवारा धान संग्रहण केंद्र में ऑनलाइन जांच किए जाने पर इन दोनों धान संग्रहण केंद्रों में अब तक खरीदे गए धान की मात्रा एवं स्टॉक में भारी अंतर नजर आ रहा है। जिससे लक्षित है कि इन धान संग्रहण केंद्रों में भारी मात्रा में धान का हेर फेर किया गया है। जिससे राज्य शासन को बहुत भारी वित्तीय हानि उठानी पड़ेगी।

पूर्व विधायक छाबड़ा ने कहा कि अभी पूर्व में जाहिर किए गए धान के हेराफेरी की जांच हुई भी नहीं है और इन धान संग्रहण केंद्रों  में नई धान की आवक चालू कर दी गई है। ज्यादा अच्छा होगा कि नये धान संग्रहण को रोक कर पहले जांच कर ली जाए जिससे धान संग्रहण केंद्र में गायब किए गए धान की वास्तविक स्थिति का पता चल सके जनता की गाड़ी कमाई के पैसों से खरीदे हुए धान का इस तरह बंदरबांट जो हो रहा है। उसे ध्यान में रखते हुए उचित होगा कि इन धान केन्द्रो के धान संग्रहण के स्टॉक का जांच कराया तथा किसी प्रकार के अनियमित पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

पूर्व विधायक छाबड़ा ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि शायद ग्राम सरदा एवं लेंजवारा धान संग्रहण केंद्रों में हुए धान के हेर फेर छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक का सबसे बड़ा हेरफेर भी साबित हो सकता है। जिस तरह भाजपा शासन में चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है भाजपा के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से सिर्फ उगाही में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट