बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 दिसंबर। नवनियुक्त कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूर-दराज अंचलों से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।
उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनचौपाल में उपस्थित आवेदकों से संवाद करते हुए कहा कि जनदर्शन शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है, जहां आम नागरिक अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकता है। उन्होंने प्रत्येक आवेदन को बारी-बारी से स्वयं प्राप्त कर आवेदकों को उनके प्रकरणों की प्रक्रिया, नियमानुसार समाधान एवं समय-सीमा के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से लेकर समयबद्ध निराकरण किया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जनचौपाल में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पर्यावरण संरक्षण, फसल क्षति, निर्माण अनुमति, सामाजिक भवन, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने एवं विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित विषय शामिल रहे। जनचौपाल में ग्राम पंचायत जिया के रामकुमार वर्मा ने धान खरीदी केन्द्र जिया में प्रतिदिन धान खरीदी क्षमता बढ़ाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। वार्ड क्रमांक 06 मोहभ_ा निवासी तुलसी राम, महेश निर्मलकर एवं सुशीला ने धान विक्रय हेतु रिकार्ड दुरुस्त कराने के संबंध में आवेदन दिया।
सहयोग संस्था बेमेतरा के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चौबे ने मोहभ_ा गार्डन के पास स्थित बरगद के वृक्ष के संरक्षण के संबंध में आवेदन देकर पर्यावरण संरक्षण की मांग रखी।
ग्राम परपोड़ा निवासी लाला निषाद एवं गोपी राम निर्मलकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अस्वीकृत आवेदन को स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन दिया। वहीं ग्राम परपोड़ा के लगभग 14 पात्र हितग्राहियों ने पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
डॉ.अवधेश पटेल ने जिले में केंद्र सरकार की ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना को शीघ्र स्वीकृत कर क्रियान्वयन किए जाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच ने निरस्त किए गए विकास कार्यों को पुन: प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने नगर पंचायत दाढ़ी स्थित राजाबाड़ा के जीर्णोद्धार कार्य में कथित अनियमितताओं की जांच कर कार्य पूर्ण कराने की मांग की। कन्नौजिया स्वर्णकार समाज बेमेतरा के अध्यक्ष ने समाज हेतु सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण से संबंधित लंबित प्रकरण के शीघ्र निराकरण के लिए आवेदन दिया। इसके अतिरिक्त, ग्राम जामगांव निवासी सदाराम साहू ने मकान निर्माण की अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। ग्राम लोधीकांपा निवासी रजनीकांत ने बिना आदेश खेत में ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। ग्राम पदमी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 के आसपास के खेल मैदान से बेजा कब्जा हटाए जाने के संबंध में भी आवेदन प्राप्त हुआ।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी प्रकरणों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण शासन के नियमों के अनुरूप, समय-सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए तथा आवेदकों को की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनदर्शन इसके लिए एक मजबूत मंच है।जनचौपाल में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने मौके पर ही कई प्रकरणों की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


