बेमेतरा

बाबा घासीदास ने सभी मानव को एक ही दृष्टि से देखा, उनके लिए कोई व्यक्ति विशेष नहीं था - भूपेश
27-Dec-2025 3:28 PM
बाबा घासीदास ने सभी मानव को एक ही दृष्टि से देखा, उनके लिए कोई व्यक्ति विशेष नहीं था - भूपेश

सिरसा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 दिसंबर।  ग्राम सिरसा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। कार्यक्रम में ध्वजारोहण धर्मगुरू एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के हाथों सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा भी शामिल रहे।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए था बाबा गुरु घासीदास ने सभी मानव को एक ही दृष्टि से देखा उनके लिए कोई व्यक्ति विशेष नहीं था और ना ही कोई व्यक्ति अलग था छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और इस शांति के टापू में विगत कुछ वर्षों से भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन लगातार चोट पहुंचा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की शांति को भंग करने का प्रयास हो रहा है। लगातार समाज में वह मनुष्यता के बीज बोए जा रहे हैं। लोगों को धर्म के आधार पर पंथ के आधार पर लडाया जा रहा है।

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज के परिपेक्ष में सर्वाधिक प्रासंगिक है। जब चारों ओर अराजकता फैली हुई है लोग एक दूसरे को शक की नजर से देख रहे हैं। आपस में भाईचारे की कमी नजर आ रही है। आपसी सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है। ऐसे में बाबा गुरु घासीदास का संदेश हम सभी को एकजुट रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है बाबा गुरु घासीदास ने हमें मनखे के मनखे एक समान का जो संदेश दिया है, वह निश्चित रूप से सर्वाधिक प्रासंगिक है। मानव सेवा से बढक़र कुछ भी नहीं।

समारोह के अवसर पर सुरेंद्र तिवारी, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा , माधुरी परगनिहा, रवि परगनिहा, प्रांजल तिवारी, कविता साहू, राजेंद्र साहू, प्रवीण वर्मा, हरीश साहू, शशि प्रभा गायकवाड, सुशीला जोशी, मिथिलेश वर्मा, प्रवीण शर्मा, शिव वर्मा, जोगिंदर छाबड़ा, सुनील नामदेव, विजय बघेल, टीआर साहू, ओनी महिलांग, नोहर देवांगन, हेमंत चंदेल, योगेश जांगड़े, दिलहरन साहू, मोहन दास टंडन, हरि शंकर मल्होत्रा, लुकेश वर्मा, मिथिलेश वर्मा, सुमित राजपूत, हरिशंकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट