बेमेतरा

क्रे डिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 2.15 लाख की ऑनलाइन ठगी
05-Nov-2025 11:57 PM
क्रे डिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 2.15 लाख की ऑनलाइन ठगी

बेमेतरा, 5 नवंबर। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 20 निवासी कांग्रेस नेता मंगत साहू के साथ अज्ञात साइबर ठगों ने 2 लाख 15 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने मंगत साहू को फोन कर स्वयं को बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में परिचित कराया। आरोपी ने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड जल्द ही निष्क्रिय होने वाला है और उसे ऑनलाइन एक्टिवेट कर कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा सकती है। ठग ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा जिसे खोलने पर साहू का मोबाइल हैक हो गया। थोड़ी देर में उनके बैंक खाते से 2 लाख 15 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट