बेमेतरा
ऑनलाइन बाइक बेचने का विज्ञापन देना पड़ा भारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर। सोशल मीडिया ऐप पर बाइक बेचने का विज्ञापन देना ग्राम अंधियारखोर निवासी विजय पाल को महंगा पड़ गया। ऑनलाइन विज्ञापन देखकर बाइक खरीदने के बहाने पहुंचे ठग ने बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजय पाल ने करीब 1 लाख 40 हजार रुपए कीमत की केटीएम बाइक बेचने के लिए ऐप पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखने के बाद एक युवक ने ग्राहक बनकर फोन किया और बेमेतरा में बाइक देखने की बात कही। तय तारीख को दोनों की मुलाकात शहर के एक होटल में हुई।
चाय पीने के बहाने बाहर निकला और बाइक
लेकर हुआ फरार
चाय पीने के दौरान आरोपी युवक बाहर निकला और मौका पाकर होटल के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया। काफी देर इंतजार के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो विजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार आरोपी का मोबाइल नंबर अब बंद है। प्रार्थी ने खुद भी खोजबीन की, पर बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।


