बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 दिसंबर। ग्राम खर्रा में मालवाहक वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर मालवाहक वाहन के चालक के खिलाफ धारा 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया।
मृतक व घायल दोनों कवर्धा जिले के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम खर्रा में 4 दिसंबर को दोपहर मालवाहक के चालक ने लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बेमेतरा की ओर से मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को हेचरी के पास ठोकर मार दी, जिसके बाद बाइक चला रहा युवक ग्राम कोको जिला कवर्धा निवासी प्रकाश यादव (22) वाहन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक सुनील चंद्रवंशी दूर जा गिरा, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल रवाना किया गया, जहां शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने घायल सुनील चंद्रवंशी ग्राम गोरेघाट निवासी की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया।


