बेमेतरा

डीईओ ने स्कूलों में पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन की ली जानकारी
02-Dec-2023 2:15 PM
डीईओ ने स्कूलों में पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 दिसंबर।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। मिश्रा ने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन में मेन्यू का पालन करते हुए गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई, प्रायोगिक कार्य आदि के संबंध में जानकारी ली। 

उन्होंने प्राचार्यों को नियमित प्रायोगिक कार्य कराए जाने, पाठ्यक्रम निर्धारित अवधि में पूर्ण कराए जाने, आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों को आवश्यक टिप्स दिए जाने तथा विद्यालय परिसर में नियमित साफ-सफाई के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

कुछ स्कूलों में शिक्षक मिले गैरहाजिर 

निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से चौवन सिंह वर्मा शिक्षक, रेखा साहू, टोपलाल, शासकीय प्राथमिक शाला कन्हेरा से अहिमन सिन्हा, अरुणा सिंह बिसेन, उषा मानिकपुरी, शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल उमरिया से सभी शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला बिरमपुर से उरेन्द्र कुमार घृतलहरे प्रधान पाठक निर्धारित विद्यालयीन समय पर विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। 

अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया है। शासकीय प्राथमिक शाला चिल्की के प्रधान पाठक को निर्धारित विद्यालयीन समय से शाला संचालित नहीं किए जाने के कारण शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। पर्याप्त और स्वयं का भवन उपलब्ध होने पर भी दोपहर 12 बजे से विद्यालय संचालित करने के कारण प्रधान पाठक को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया है।
 


अन्य पोस्ट