बस्तर

संसदीय सचिव ने नीट परीक्षा केंद्र जगदलपुर में खोलने के लिए सीएम को लिखा पत्र
13-Jul-2021 8:46 PM
संसदीय सचिव ने नीट परीक्षा केंद्र जगदलपुर में खोलने के लिए सीएम को लिखा पत्र

जगदलपुर, 13 जुलाई। विदित हो की वर्तमान में नीट परीक्षा केंद्र रायपुर तथा विशाखापट्टनम में होने के कारण बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें मानसिक तथा आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस स्थिति को देखते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की है कि बस्तर संभाग जो कि आदिवासी अंचल है तथा नक्सली प्रभावित क्षेत्र है वहां के छात्र छात्राओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में परीक्षा केंद्र खोलने की मांग की है, जिससे चारामा से भोपालपटनम तक के छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी तथा उन पर पडऩे वाले आर्थिक बोझ से भी निजात मिलेगी।


अन्य पोस्ट