बस्तर

पुलिस ने चलाया अभियान, पकड़े गए दर्जनों वाहन चालक
12-Jul-2021 5:54 PM
पुलिस ने चलाया अभियान, पकड़े गए दर्जनों वाहन चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 जुलाई। रविवार को परपा थाना क्षेत्र में पुलिस शाम से चेकिंग अभियान शुरू किया गया, जिसमें पुलिस को जो भी वाहन संदिग्ध लग रहे थे, उनके वाहन की पूरी तरह से तलाशी लेने के साथ ही वाहन की डिक्की तक खोलकर चेकिंग किया जा रहा था।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस के द्वारा अब यह अभियान लगातार चलाया जाएगा, जिसमें 3 सवारी से लेकर, अवैध शराब, गाँजा, अन्य संदिग्ध सामानों का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बस्तर में इन दिनों ओडिशा, सुकमा, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के अलावा अन्य जगहों से वाहनों का आना-जाना लगा हुआ है।

पुलिस सुरक्षा के तौर पर जो भी वाहन संदिग्ध लग रहे हैं, उन वाहनों के ड्राइवर का लाइसेंस, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ ही वाहनों की डिक्की आदि को खोलकर सामानों को हटाकर पूरी तरह से चेकिंग करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है, वहीं परपा में आज 10 वाहनों के ऊपर  कार्रवाई की गई, जो बिना लाइसेंस के अपनी वाहनों को लेकर आना जाना कर रहे थे। बस्तर पुलिस अब किसी भी तरह से ऐसे संदिग्धों के ऊपर  कार्रवाई  लगातार करते रहेगी।


अन्य पोस्ट