बस्तर

कार्यकर्ता संगठन की ताकत-सप्तगिरि शंकर
05-Jul-2021 8:50 PM
 कार्यकर्ता संगठन की ताकत-सप्तगिरि शंकर

   कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर बोला हमला    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जुलाई। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सहित जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

एआईसीसी सचिव/प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की ताकत होती है, जिसके अनुरूप हम सभी को अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। कांग्रेस सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है यह गर्व और सौभाग्य की बात है कि आप उस पुरानी पार्टी के सदस्य व पदाधिकारी हैं। आज देश की कमान हमें ऐसे हाथों में सौपना हैं जो देश अथवा देशवासियों की भलाई में कारगर साबित हो और ऐसा परिवर्तन लाने के लिए आपको हम सबको पूरी आवाम को एक होना पड़ेगा। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का भुगतान इस देश का एक-एक नागरिक चुका रहा है। कांग्रेसी ही एक ऐसी पार्टी है जिसे इस देश की विकास और उन्नति और प्रगति की चिंता है और वह इसके लिए संकल्पित भी है।

मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरते कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है पूरे देश में अराजकता का माहौल है महंगाई चरम सीमा पर है। उद्योगपतियों की यह सरकार किसान, मजदूर, और गरीबों के जीविकोपार्जन में प्राण घातक हमला किया इनके कार्य प्रणाली और नए नए कानून से निम्न, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का महंगाई से बुरा हाल है उनका जीना दूभर हो गया हैं।

 प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिन्होंने सभी समुदाय वर्ग विशेष को एक सूत्र में पिरोने का काम किया तथा भाईचारे के साथ अमन और शांति का संदेश दिया। आज इस देश की दशा और दिशा आप से छुपी नहीं है आज इस देश की बागडोर जिनके हाथों में सौंपी गई है वह उसे किस ओर ले जा रहे है वह आप भली-भांति जानते व देख रहे हैं।

सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम ने कहा कि भाजपा देश वासियों के दिलों में जहर घोलने का काम कर रही है। फूट डालो और राज करो की नीति पर भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रही है। केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार अपने पावर और अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है जो न्याय संगत नहीं।

बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष/विधायक लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकूट विधायक राजमन वेंजाम ने कहा कि केंद्र की भाजपा बड़े बड़े औद्योगिक घरानों और उद्योगपतियों के इशारे पर नए-नए कानून थोपते देश की आजादी और स्वतंत्रता पर ब्रिटिश शासन की तरह अंकुश लगाने का काम कर रही है। आज देश की बागडोर और कमान ऐसे हाथों में हैं जो देश की एकता व अखंडता पर कुठाराघात कर रहे हैं जिनके चलते देशवासी अपने आप को बेसहाय व असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।

 वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद नेताम , प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। इस देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

कांग्रेस पार्टी की रीति नीति, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्य के प्रति लगन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा की संगठन कुशलता से प्रभावित होकर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी उल्का, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व बस्तर प्रभारी कवासी लखमा के समक्ष सरपंच धुरगुड़ा दुर्गा उद्दे, उपसरपंच गोविंद , वरिष्ठ भाजपाई हेमंत देवांगन, पंचगण लखन ठाकुर, बालक,जयमन, सुखराम, बसंती, कुंती,पंकज, दामिनी,सुनिता,तिलक व विजय ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थितजनों का आभार महापौर सफीरा साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बस्तर जिला कांग्रेस कमेंटी शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सुकमा जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी , बीजापुर जिपं अध्यक्ष शंकर कुडिय़म , दन्तेवाड़ा जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा,  सभापति कविता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, बीजापुर, सुकमा, दन्तेवाड़ा एवं बस्तर के सभी जनप्रतिनिधिगण सहित प्रदेश/जिला/ब्लॉक के पदाधिकारी सेवादल/महिला कांग्रेस/युवा कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यगण/नगर निगम/त्रि-स्तरिय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि/सहकारिता क्षेत्र के सदस्यगण वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट