बस्तर

जगदलपुर, 4 जुलाई। जनपद पंचायत बकावंड में खाद्य निरीक्षक ने शनिवार को शा उ मूल्य की दुकान के संचालकों और विक्रेताओं की बैठक ले खाद्यान्न वितरण करने, आबंटन सूची का प्रदर्शन दुकानों के बाहर करने, मासिक डीडी समय पर जमा करने एवं प्रतिदिन 8 घंटा दुकान खोलने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक बकावंड अनिरुद्ध रविकांत तिवारी ने शनिवार को शा उ मूल्य की दुकान विकासखंड बकावंड के संचालकों और विक्रेताओं की मासिक समीक्षा बैठक जनपद पंचायत बकावंड के सभाकक्ष में ली। बैठक में खाद्य निरीक्षक ने संचालक/विक्रेताओं को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने, आबंटन सूची का प्रदर्शन दुकानों के बाहर करने, सभी पंजियों के सही संधारण करने, मासिक डीडी समय पर जमा करने एवं प्रतिदिन 8 घंटा दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में तेनसिंह सेठिया, रविंद्र, कमल सिंह नेताम, कृष्णा सेठिया, नारयण बघेल, सोना नाग, फरसु मौर्य उपस्थित थे।