बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जून। कोतवाली पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा, 1 मोटरसाइकिल और 500 रूपये बरामद किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति जगदलपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु टीम को एनएमडीसी चौक रवाना किया गया।
मुखबिर के द्वारा बताये संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर संदेही लोकेश ठाकुर धनपुंजी नगरनार को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर एक बैग में 15 किलोग्राम अवैध गांजा, 1 मोटरसाइकिल क्र. सीजी17 केआर 5887 और 500 रूपये नगद, जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 75,000/- रूपये को पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उनि. गुणेश्वरी नरेटी , संजय वट्टी, आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि सरदार, सोनू बढ़ई कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।