बस्तर

भाजपा पार्षद कल करेंगे निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन
28-Jun-2021 9:11 PM
भाजपा पार्षद कल करेंगे निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर, 28 जून। नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रहे भाजपा पार्षद दल ने सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तेज कर दी है। दलपत सागर की सफाई के लिये खरीदी गयी 75 लाख की लागत की वीड हार्वेस्टिंग मशीन की जाँच में हो रहे विलंब और नगर निगम में हो रही अनियमितताओं को लेकर  29 जून मंगलवार को विपक्षी भाजपा के पार्षद काली पट्टी लगा कर निगम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मालूम हो कि वीड हार्वेस्टिंग मशीन की गुणवत्ता व खरीदी की जांच के लिये जिला प्रशासन ने जनवरी में 7 सदस्यीय समिति बनाई थी व समिति को एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये थे, मगर 6 महीने बीतने के बाद भी जाँच प्रक्रिया अटकी हुई है।


अन्य पोस्ट