बस्तर

तीसरी लहर आने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण हो वैक्सीनेशन- केदार
28-Jun-2021 9:06 PM
तीसरी लहर आने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण हो वैक्सीनेशन- केदार

जगदलपुर, 28 जून। पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भानपुरी व रतेंगा शक्ति केंद्र के कई गांवों का दौरा कर वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और  अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने प्रोत्साहित किया।

 कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने पश्चात तीसरी लहर आने की अंदेशा विशेषज्ञ जता रहे हैं। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय दौरे के दौरान ग्रामीणों को तीसरी लहर आने के पूर्व शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हो सके, सरपंच, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, ग्राम व समाज प्रमुखों को कोरोना मुक्त वार्ड व पंचायत बनाने की अपील की।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, जनपद सदस्य भूषण गुप्ता, सुनील कश्यप, भाजपा, भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट