बस्तर

बस्तर का हो पूर्ण विकास हमारी जिम्मेदारी-बैज
27-Jun-2021 9:37 PM
बस्तर का हो पूर्ण विकास हमारी जिम्मेदारी-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जून। बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक चित्रकोट राजमन बेंजांम के द्वारा विकासखंड बास्तानार के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ चौड़ीकरण बास्तानार से मुसकोंटा व्हाया मुतनपाल लंबाई 11.025 किमी सडक़ चौड़ीकरण लागत 709.63 लाख का भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान बस्तर साँसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है।  भूपेश बघेल की सरकार लगातार प्रत्येक गांव तक सडक़, सामुदायिक भवन, पुल पुलिया, स्कूल, सायकल स्टैंड, पानी, बिजली पहुँचाने का कार्य कर रही है,  ताकि ग्रामीण अंचलों में रहने वालों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। रोजमर्रा की मूलभूत सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया कराना हमारा दायित्व है। साथ ही वापसी के दौरान ग्राम पंचायत मुतनपाल के हिंगलाजिन माता मंदिर में पहुँच पुजारी व स्थानीय कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उनसे खेती किसानी से सम्बंधित चर्चा की।

 इस दौरान विधायक चित्रकूट राजमन बेंजांम,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण बलराम मौर्य,अध्यक्ष जनपद पंचायत बास्तानार श्यामवती ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर,अलगु प्रसाद कुशवाहा,जनपद सदस्य सुकड़ी पोयम सरपंच बस्तानार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, सुंदर सोढ़ी, मानकू मुचाकी,लक्ष्मण कर्मा, समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनपद पंचायत बास्तानार मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट