बस्तर

युवा कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी -राजीव शर्मा
27-Jun-2021 9:29 PM
 युवा कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी -राजीव शर्मा

    जिला युकां कार्यकारणी की बैठक, पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र     

जगदलपुर, 27 जून। बस्तर जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में प्रभारी दुर्गेश राय के द्वारा जिला युवा कांग्रेस बस्तर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की स्थानीय राजीव भवन में बैठक ली, साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने युवा कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है। आप को मजबूत सशक्त व अनुशासन का पालन करते हुए कांग्रेस की रीति नीति और सिद्धांतों के तहत अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों को मजबूत बनाना है। छत्तीसगढ़ में आप की सरकार है। आप अपनी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और एक सेवक बनकर कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें और कांग्रेस से लोगों को जोडऩे का प्रयास कर तथा 2023 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं तथा कांग्रेस को इसी तरह बहुमत हासिल करने में अपना सहयोग और योगदान देवे।

ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य और युवा कांग्रेस के बस्तर प्रभारी दुर्गेश राय ने कहा कि ग्रामीण स्तर तक संगठन को मजबूत करने हेतु ब्लाक स्तरों पर बैठक ली जाएगी, जिसमें भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस करेगी तथा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्य करने को कहा गया एवं मंत्री कवासी लखमा को बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री बनने पर बस्तर के युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बलराम मौर्य, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बस्तर जिला प्रभारी दुर्गेश राय, जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर खान, प्रदेश महासचिव व सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, प्रदेश सचिव जावेद खान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, अध्यक्ष युवा कांग्रेस बस्तर रियाज़ खान,अध्यक्ष युवा कांग्रेस चित्रकोट पल्लव यादव, शनवाहज खान, जिला युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षगण, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवंअनुराग महतो व सत्या ठाकुर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट