बस्तर

बस्तर पुलिस ने गुम 207 मोबाइल मालिकों को सौंपा
01-Jun-2021 8:49 PM
 बस्तर पुलिस ने गुम 207 मोबाइल मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 01 जून। बस्तर पुलिस द्वारा ञ्जड्डद्मद्ग क्चड्डष्द्म शद्घ ङ्घशह्वह्म् क्कह्म्शश्चद्गह्म्ह्ल4  अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत 207 नग मोबाईल जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये से अधिक है, सम्पत्ति स्वामी को सुपुर्द किया गया। पूर्व में भी 200 से अधिक मोबाईल, सोने की चैन, मोटर सायकल करीब 30 लाख रूपये मूल्य की सम्पति सुपुर्दनामा पर दिया गया था।

बस्तर जिले में अलग-अलग जगहों से मोबाईल गुमने की शिकायत सायबर सेल थानों एवं पुलिस कार्यालय में मोबाईलधारकों के द्वारा किया जा रहा था। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक जगदलपुर दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में सायबर सेल के माध्यम से गुम मोबाईल को मोबाईल धारको को वापस दिलाने के संबंध में ञ्जड्डद्मद्ग क्चड्डष्द्म ह्रद्घ 4शह्वह्म् क्कह्म्शश्चद्गह्म्ह्ल4  अभियान चलाया गया है। जिसके तहत सायबर सेल जगदलपुर के माध्यम से 207 नग मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25,00,000. रूपये से अधिक है।

आज 1 जून को पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं उप पुलिस अधीक्षक आदित्य पांडेए थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा की उपस्थिति में मोबाईल धारको को सुपुर्दनामा पर दिया गया है । इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा विशेष रूचि लेकर ञ्जड्डद्मद्ग क्चड्डष्द्म शद्घ ङ्घशह्वह्म् क्कह्म्शश्चद्गह्म्ह्ल4 अभियान चलाकर लगभग 200 से अधिक गुम हुये मोबाईल, सोने का चैन, मोटर सायकल जुमला कीमत करीब 30 लाख रूपये की सम्पति को सायबर सेल जगदलपुर के माध्यम से बरामद एवं थानों में अपराधिक प्रकरण में जब्त किया गया था, जिसे  संबंधित मोबाईल धारको सम्पत्ति स्वामी को सुपुर्द किया गया ।

इस मामले मे उप निरी. अरुण नामदेव, आरक्षक मौसम गुप्ता,  गौतम सिन्हा, लोमेश दीवान,कष्णा सावडे, धर्मेन्द्र ठाकर,रवि कुमार, म.आर सगरो, सलाम म.आर, प्रतिभा सोरी एवं दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


अन्य पोस्ट