बस्तर
ऑनलाइन मदिरा डिलीवरी के नाम पर ठग सक्रिय
11-May-2021 9:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 11 मई। आबकारी विभाग द्वारा शुरू किए गए मदिरा की ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के बीच ऑनलाइन ठगी करने वाले भी सक्रिय हो गए है। वे अलग-अलग फोन नंबर के द्वारा लोगों को ऑनलाइन मदिरा डिलीवरी करने के बदले पैसे मांग रहे हंै। अब तक फोन के द्वारा लोगों से ठगी की जा रही है। इन नंबर पर फोन करने पर सामने वाला व्यक्ति विदेशी मदिरा की लिस्ट भेजता है और कहता है कि आपको क्या चाहिए बताइए और पहले आपको मदिरा की राशि उक्त फोन नंबर पर फोन पे के जरिए भेजनी होगी। आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह को कोई सुविधा उनके द्वारा नहीं दी जा रही है और मदिरा प्राप्त करने हेतु सीएसएमसीएल ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ही ऑर्डर करें। नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे