बस्तर
कोरोना मरीजों के लिये एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी चौबीसों घंटे
08-May-2021 5:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 मई। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश सहित जिले में भी मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है। अंचल में किसी को सही समय मे हॉस्पिटल उपचार की सुविधा मुहैया हो सके इसी मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को डीएमएफटी फंड से तीन एंबुलेंस प्राप्त हुइ। जिसका औपचारिक उद्घाटन संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर तीन क्षेत्रों में रवाना किया। यह एंबुलेंस अब धरमपुरा कोविड सेंटर, महारानी हॉस्पिटल और स्वस्थ्य विभाग के कार्यालय से उपलब्ध रहेगी। जिससे कोविड मरीजों को इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल कालेज एवं महारानी हॉस्पिटल लाने मे सहायक होगी।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. डी.राजन ,डीपीएम अखिलेश शर्मा, विकास दुग्गड, अब्दुल सईद जीशान कुरैशी, निर्मल लोढ़ा उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे