बस्तर
शहर में भगत सिंह की मूर्ति का हो अनावरण - भगत सिंह आर्मी
23-Mar-2021 9:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 23 मार्च। देश के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव के शहादत दिवस पर सिरहसार पर स्थित शहीद स्मारक पर उनके बलिदानों को याद करते हुये श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद स्मारक स्थल पर भगत सिंह आर्मी के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई किया गया एवं शहर में भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम को आवेदन दिया गया। इस दौरान अल्ताफ उल्ला खान, सत्या ठाकुर, तरणजीत सिंह, सुकेश देवरी,रोशन राज, बबलू, रूकेंद्र,निहाल यादव, सोनसाय,नन्दू बिसाई,गणेश नाग,भोज,सुदरू,चंदन लहरे,मुकेश पटेल अन्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


