बस्तर
खेल अकादमी में प्रवेश के लिए राज्य चयन ट्रायल के लिए चयनित खिलाडिय़ों की सूची जारी
10-Mar-2021 8:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 10 मार्च। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिए चयनित खिलाडिय़ों की सूची जारी की गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि जिला स्तर पर 9 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के चयन के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया था। जिसमें एथलिटिक्स बालक वर्ग में अनुराग भारती, शिवम् सेना, हरदीप राईजी, बी कुमार कौशिक, रामलाल गोयल, चन्द्रकांत नायक, बी भरद्वाज, सोनू राम मरकाम, चैतन राम कश्यप, सूरज मण्डावी, एथलिटिक्स बालिका वर्ग में गरिमा सेन, नीलम भारती, आस्था गुप्ता, प्रमीला मण्डावी, मनीषा नाग, हॉकी बालक वर्ग में अनु कश्यप, खिलेन्द्र कश्यप, कमल पोयाम, नीलकंठ, कमलेश कश्यप, तीरंदाजी बालक वर्ग में डमरू कुमार और तीरंदाजी बालिका वर्ग में विशेष चालकी व कमलवती का चयन किया गया हैै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


