बस्तर
आयुर्वेदिक औषधालय कुंगारपाल द्वारा जागरूकता अभियान
27-Feb-2021 6:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भानपुरी, 27 फरवरी । बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंगारपाल आयुर्वेद संवाद आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. जे आर नेताम के मार्गदर्शन में आयुर्वेदिक औषधालय कुंगारपाल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान मुख्य उद्देश्य लोगों में कोविड-19 बचाव में आयुर्वेदिक की भूमिका का जागरूक करना है वैश्विक महामारी कोरोना कल में आयुर्वेदिक के प्रति जनमानस का विश्वास बड़ा और जड़ी बूटियां और योग प्रणाम फिर से जीवन शैली का हिस्सा बन चुका है आयु संवाद के अवसर पर डा. एस आर पटनायक, सरिता बघेल, डिकेश ध्रुव, संभू नाग,अनिल कुमार वॉर्म, सुकडू कश्यप,कैलाश सिन्हा, अर्जुन सिंह पोर्ते, जगनाथ राजपूत, देवेंद्र कोठारी,मदन बघेल, धर्रमु राम मौर्य व समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे