बस्तर

पहले किसान धान बेच कर मोटर सायकल खरीदते थे अब गोबर बेचकर खरीद रहे -लखेश्वर
13-Jan-2021 9:00 PM
  पहले किसान धान बेच कर मोटर सायकल खरीदते थे अब गोबर बेचकर खरीद रहे -लखेश्वर

  कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बस्तर विधायक, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 जनवरी। आज बस्तर जिला के बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खोटलापाल में कार्यकर्ता समेलन आयोजित किया गया जहां बस्तर विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं भारी उत्साह देखने को मिला।

विधायक श्री बघेल ने इस मौके पर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पुरखों ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का जो सपना देखा था, उस सपने को छत्तीसगढ़ सरकार साकार कर रही है छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढिय़ा सरकार बनी है, जिसकी वजह से कार्यकर्ता किसानों, आदिवासियों, मजदूरों एवं समाज के गरीब तबके के लोगों के जीवन में बीते दो सालों में खुशहाली आयी है। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों के ऋण की माफी और 25 सौ रूपए क्ंिवटल में धान खरीदी का निर्णय लिया गया । राज्य के किसान ऋण मुक्त हो गए, कर्जमाफी और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से छत्तीसगढ़ में व्यापार-व्यवसाय में तेजी आयी, सराफा मार्केट से लेकर आटोमोबाइल सेक्टर, कृषि यंत्रों सहित ट्रेक्टर आदि की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई। विधायक ने कहा कि बीते दो सालों में राज्य में किसानों की संख्या में डेढ़ गुना की वृद्धि हुई है यह हमारे सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं कार्यक्रमों का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि किसानों को खेती किसानी के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई मदद से किसान समृद्धि की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने तथा फसल उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई है। इस मौके पर विधायक ने किसानों से किए गए वायदे को पूरा करने का संकल्प दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों के सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसान धान बेच कर मोटर सायकल खरीदा करते थे छत्तीसगढ़ राज्य में अब गोबर बेचकर पशुपालक किसान मोटरसायकल खरीदने लगे हैं। यह छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से संभव हुआ है।

 उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचने की वजह से होने वाले लाभ को देखते हुए लोग गौमाता की सेवा जतन करने लगे हैं।

बस्तर विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता जनार्दन की सरकार है छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा ही हमारा संकल्प है उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों की भागीदारी से राज्य के विकास को नया आयाम मिलेगा प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख जनता की सेवा के लिये सरकार हमेशा तत्पर है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने एवं सहेजने का कार्य किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज-त्यौहारों पर छुट्टी घोषित किया गया है यह सही मायने में विकास का पैमाना है अब आम नागरिक भी मानने लगे हैं प्रदेश में एक छत्तीसगढिय़ा सरकार लोगों की सेवा कर रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है,

 लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। इस मौके पर ग्रामवासी, कार्यकर्तागण,सरपंचगण, पंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक अध्यक्ष, एवं काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट