बस्तर

मुरिया समाज का युवक-युवती सम्मेलन 17 को
03-Jan-2021 9:47 PM
मुरिया समाज का युवक-युवती सम्मेलन 17 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी
। स्थानीय धरमपुरा में बस्तर संभाग मुरिया समाज की बैठक आहुत की गई।  जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 17 जनवरी को मुरिया समाज का संभागीय युवा-युवती सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी ब्लॉकों के युवक-युवती शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुरिया समाज की रीति - रिवाज , संस्कृति, वेश भूषा,  गीत - नाच ,  चैत्र परब , मादर बाजा , तुडक़ा बाजा, डंडार नृत्य का आयोजन किया जायगा एवं  समाज में आर्थिक गतिविधियों, स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार पर विशेष चर्चा करने का निर्णय लिया गय।  


प्रवेश होने से पहले समस्त युवा-युवतियों का पंजीयन होगा, उसके बाद परिवार सहित कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार से कुछ सहयोग राशि समाज की ओर से ली जाएगी।  जिसमें सभी ब्लॉकों से युवक- युवती के साथ साथ समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित होंगे।  इस बैठक में जगदीश चंद्र मौर्य ,गोपाल भारद्वाज ,सामू मौर्य, हेमराज बघेल, संतु मौर्य, नारायण मौर्य, अर्जित मौर्य,   पूसकुमार  कश्यप , अभय कुमार कच्छ , करण सिंह बघेल, अनिल कश्यप रामचंद्र बघेल, भरत कश्यप, पूरन सिंह कश्यप, धरमू मौर्य,  ईश्वर कश्यप, वामदेव  भारती, अमीर कश्यप, बनसिंघ मौर्य आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट