बस्तर

जगदलपुर, 3 जनवरी। श्री सकल जैन समाज व जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौ सेवार्थ अहिंसा कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रीमियर लीग सीजन 3 का आयोजन 5 से 13 जनवरी तक प्रात: कालीन स्थानीय लालबाग मैदान में संपन्न कराया जाएगा। 5 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे पहला मैच और उसके पश्चात दूसरा मैच संपन्न कराया जायेगा इस टूर्नामेंट में जैन समाज की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है लीग मैच के आधार पर टूर्नामेंट होगा । इस टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे इस टूर्नामेंट के माध्यम से जो भी राशि एकत्रित होगी, वह जगदलपुर में संचालित गाय बसवान सेवार्थ रिक्शा व ई रिक्शा के माध्यम से जो रोटियां बांटी जाती है। उसके लिए ही यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। विशेष अतिथि रेखचंद जैन संसदीय सचिव विधायक जगदलपुर, संतोष बाफना पूर्व विधायक जगदलपुर, भंवर बोथरा आदि उपस्थिति थे।
में 4 जनवरी को शाम 4 बजे इस आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है जिसमें सकल जैन समाज के सभी सदस्य विशेष रूप से आमंत्रित हैं। यह जानकारी जैन सोशल वेल्फेयर एसोसिएशन के जितेंद्र कोचर ने दी है।