बस्तर
कोरोना टीकाकरण के लिए ड्राई रन
02-Jan-2021 9:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। कोरोना की रोकथाम के लिए शीघ्र प्रारंभ होने वाली टीकाकरण को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बस्तर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है।
टीकाकरण के लिए आज तीन स्थानों में ड्राई रन किया गया। यह ड्राई रन जगदलपुर स्थित बस्तर हाईस्कूल, तोकापाल हाईस्कूल और ढोढरेपाल हाईस्कूल में किया गया। इसके साथ ही जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिससे टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से किया जा सके। बैठक में बस्तर अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोकुल रावटे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त, प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे